फर्स्ट युवा वोटर रूपाली, अंजू और अल्पना ने किया पहली बार मतदान

जशपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से युवतियॉ उत्साह के साथ वोटिंग कर रही हैं और अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रही हैं।
जशपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-12 के मतदान केंद्र क्रमांक 154 केराकछार में फर्स्ट युवा वोटर अल्पना तिर्की ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 253 और 252 में ऐसे ही युवा मतदाता 19 वर्षीय अंजू खलखो और रूपाली तिर्की ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अंजू खलखो, रूपाली तिर्की और अल्पना तिर्की ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफ़ी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि उत्साह के कारण वे प्रातः 7.30 बजे ही मतदान केंद्र पहुँच गए थे। पहली बार उन्हें अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर मिला है। उन्होंने मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में अपनी उंगली में लगी अमित स्याही दिखाते हुए फोटो भी ली जिसे वे सोशल मीडिया में वायरल भी करेंगी।