राकेश सोनकर
कुम्हारी

कुम्हारी के समीप ग्राम खपरी में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक संचालनालय आयुष विभाग (छ.ग. शासन) एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार आप सभी के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुम्हारी के तत्वाधान में पांच दिवसीय निःशुल्क योग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत-खपरी, वि. खण्ड-धमधा (दुर्ग) में किया जा रहा है। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आयोजित होगा ।