आयुष्मान आरोग्य मंदिर बटंग संचनालय आयुष एवं जिला आयुष दुर्ग के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बटंग आयुष द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन के शुरुआत बड़े ही उत्साह के साथ में किया गया।
हाई स्कूल पांहदा मैदान में योग शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्रथम दिन 400से ज्यादा लाभार्थी रहे साथ ही ग्राम सरपंच एवं अन्य ग्रामीण साथ ही स्कूल के स्टाफ भी योग किया
साथ में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पार्वती कुर्रे ने नियमित योग करने के संदेश दिए साथ ही योग के लाभ बताएं योग शरीर के साथ में मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है इसके लिए बल दिया गया साथ ही विद्यालय के बच्चों को ध्यान लगाने की सलाह भी दी गई जिससे मन एकाग्रचित रहेगा साथ में अंकुरित चने एवं आयुर्वैदिक काढा का वितरण भी किया गया यह शिविर लगातार 5 दिन चलेगा
