कुआ के अंदर गैस रिसाव होने से पांच लोगो की मौत,                               कुआं में गैस रिसाव होने से 5 लोगों कि हुई मौत, एक के बाद एक एक व्यक्ति को बचाने कुआ में उतरते गए और मौत होती गई

    रायपुर। एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कुआं अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गये और मौत होती गई। वहीं मौके पर तहसीलदार,बिर्रा पुलिस पहुंची हुई। SDRF कि टीम को मौके पर बुलाया गया है। सक्ती जिले के किकिरदा गांव की घटना है।