कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे सहित पांच युवकों को भेजा जेल, नांदगांव लोक सभा के टेडेसरा मतदान केंद्र में मारपीट का मामला, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत

राजनांदगांव।।लोकसभा चुनाव 2024 राजनांदगांव सीट पर मतदान के दिन 26 अप्रैल को टेड़ेसरा के मतदान केंद्र में मारपीट मामले में सोमनी पुलिस ने जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के बेटे जितेंद्र साहू समेत पांच युवकाें को जेल भेज दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने पहले उन पर गाली-गलौच, मारपीट, धमकी जैसी सामान्य धाराओं में अपराध दर्ज किया था। बाद में धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में कांग्रेस की तरफ से भी शिकायत की गई है।
मतदान के दौरान शुक्रवार को दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल बूथ के दौरे पर टेड़ेसरा पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी थे। मुख्य द्वार पर प्रवेश के दौरान भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। बहसबाजी और धक्कामुक्की ने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। तब वहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थे। बाद में आधा दर्जन जवानों की ड्यूटी लगाई गई। मामला तो शांत हो गया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सोमनी थाने में शिकायती आवेदन दिया। भाजपा की महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर भागवत के बेटे जितेंद्र के अलावा उनके परिवार के सतीश, चंद्रकांत व नरेंद्र और राजेंद्र देशमुख के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 506 क तहत अपराध दर्ज किया गया। बीती रात पांचों को घर से पुलिस उठा ले गई। दोपहर में प्रतिबंधात्मक धारा लगाकर सभी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।