अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। राजन दुबे अध्यक्ष शैलदेवी महाविद्यालय द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण पश्चात देश के शहीदों को नमन कर स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा किहमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम इस महान भारत देश के वासी हैं। हमें 78वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर देश के महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि आप देश हित में तभी कार्य कर सकते हैं जब आप शिक्षित और समृद्धिशाली होंगे क्योंकि कमजोर व्यक्ति कभी भी देश की सहायता नहीं कर सकता अतः शिक्षित और सक्षम बने। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों पर भाषण प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत मार्मिक और भारतीय हृदय में बहते रक्त को आंदोलित कर देने वाला था।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य और समस्त प्राध्यापकों सहित वृहद संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए, वहीं आसपास के ग्रामीण जनों ने भी अपनी उपस्थिति प्रकट की तत्पश्चात् अंत में सभी विद्यार्थियों एवं आगंतुकों को मिष्ठान वितरित किया गया।