स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी में किया गया ध्वजारोहण

पाटन। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सीमा वर्मा मैडम जी, व्याख्याता दीवान सर जी,  ठाकुर सर जी, श्रीमती चंद्राकर मैडम जी, श्रीमती पाण्डेय मैडम जी, श्रीमती तिवारी मैडम जी, श्रीमती वर्मा मैडम जी,  गिलहरे सर जी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष  राजेश चौहान जी, पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष  राजाराम यदु जी,  टी आर साहू जी ( सेवानिवृत शिक्षक ), कोमल साहू जी,  सियाराम ठाकुर जी, माधव साहू जी, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण के साथ स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात ग्राम में प्रभात फेरी किया गया।