मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव।चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बुधवार से शुरू हो गया है।नवरात्र के प्रथम दिन बेलरगांव के दंतेश्वरी मंदिर, हटवारापारा के दुर्गा मंदिर वं शितला मंदिर में ज्योति प्रज्वलित करने वालों की भीड़ लगी रही।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना की इस दौरान पंडित खोमन प्रसाद उपाध्याय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में ज्योति प्रजवल्लित कराया।जिसमें दंतेश्वरी मंदिर में तेल ज्योति 76 वं घी का 9 ज्योति ,हटवारापारा दुर्गा मंदिर में 74 तेल ज्योति एवं शितला मंदिर मे 23 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है।देवी मंदिरों में प्रतिदिन जसगीत का आयोजन कर जगराता की जा रही है।

सुबह वं शाम को आरती के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।बेलरगांव सरपंच उमेंद्र मरकाम,ग्राम समिति के अध्यक्ष लिलंबर साहु,ग्राम समिति के सरक्षंक कैलाश प्रजापति, अमरसिंह पटेल, दऊवालाल देवागंन, शशिभूषण भारती,हरिनाथ पटेल, खिरभानसिंह पवार, अनिल साहु,शेखर आडील,कोमल सोरी,गिरधारी देवागंन,जितेंद्र प्रजापति, पुनाऊ जुर्री,मंदिर पुजारी समारू गायता,मोतीराम कौर्राम, टेकराम देवागंन, हरिश पटेल, नोमलाल देवागंन, भुवनदास मानिकपुरी, राधाकृष्ण भारती, ललित देवागंन, सुरेश कौर्राम,भवंर साहु, चुननुसाहु, उमेंश साहु, गणपत यादव, कोमल देवागंन आदि व्यवस्था में जुटे हुए हैं।