पाटन। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रही है वैसे वैसे एक से बढ़कर एक घटना भी सुनने को मिल रही है । ग्राम पंचायत सेलूद क्षेत्र में लगातार पिछले दो दिन से प्रत्याशियों का चुनावी फ्लेक्स बैनर पोस्टर फाड़ने एवं चोरी हो जाने की घटना दिखने लगी है। बीती रात को जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी श्रीमती चंद्रिका चित्रसेन कलिहारी के द्वारा धान खरीदी केंद्र सेलूद के सामने बहुत बड़ा फ्लेक्स लगाया गया था।
उस फ्लेक्स को बीती रात किसी ने गायब कर दिया। वही इससे पहले सेलूद के दोनों सरपंच प्रत्याशी के फ्लेक्स को भी फाड़ दिया गया था। वहीं वार्ड क्रमांक 20 से चुनाव लड़ रहे चंचल चंद्रकांत यादव के भी चुनावी फ्लेक्स को किसी ने फाड़ दिया था। इस तरह से लगातार फ्लेक्स फाड़ने की घटना होने लगी है। यह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए काफी नुकसानदायक है।
