डेंगू की रोकथाम हेतु पालिका द्वारा किया जा रहा फॉगिंग

दल्लीराजहरा । बारिश के चलते डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।इन बीमारियों से निजात दिलाने नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के साहू के निर्देश पर प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सतीश चंद्राकर के द्वारा सफाई कर्मियों की टीम बनाकर फॉगिंग का काम 1 अगस्त से शुरू कर दिया गया है।


वार्ड क्रमांक 23,24,26,20, 21, 3, 4, 9,22 एवं 25 के गली मोहल्ले में रोकथाम के लिए फागिंग कार्य किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के साहू ने कहा कि सभी वार्डों में फॉगिंग का कार्य चलता रहेगा।एवं लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूलर,पानी की टंकी, खुले में रखे टायरों पर पानी जमा ना होने दे ऐसे स्थान पर डेंगू के लार्वा पनप जाते हैं, इन स्थानों से पानी को तुरंत खाली करें।डेंगू का थोड़ा भी शक होने पर तुरंत अस्पताल जाए।शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें।