कुम्हारी। जिला जनसंपर्क अधिकारी दुर्ग के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार लोकधारा के राजेंद्र साहू ग्राम कंडरका कुम्हारी के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है जिसमे विभिन्न योजनाओं जैसे कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी, हाट बाजार क्लीनिक, किसान न्याय योजना सहित यातायात नियमों का पालन करना आदि विषयों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है विकासखंड धमधा विकासखंड दुर्ग विकासखंड पाटन के चिन्हित 50 ग्रामों में यह प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिनमे कुम्हारी, परसदा, पहंदा मोतीपुर ,महुदा, कुरूदडीह, साकरा, पंचदेवरी ,अकोला ,मुड़पार, मोहन्दी, करंजा भिलाई, जेवरा सिरसा, समोदा, नंदकठी एवं बासीन आदि शामिल हैं।
