“आर्ट ऑफ़ लिविंग पंडरिया द्वारा फॉलो अप का आयोजन”

पंडरिया-आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पंडरिया द्वारा स्थानीय एंबीशन स्कूल ,लोरमी रोड, पंडरिया में हैप्पीनेस प्रोग्राम प्रशिक्षित प्रतिभागियों के लिए फॉलो अप का आयोजन किया गया।आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक हरजिंदर छाबड़ा व लीना छाबड़ा द्वारा फालोअप लिया गया। इस कार्यक्रम में पंडरिया व लोरमी से प्रतिभागी शामिल हुए।
फालोअप में योग, आसन, प्राणायाम व श्री श्री रविशंकर की वाणी में सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया।
सभी ने फॉलोअप का लाभ लिया व बहुत ही जल्द पण्डरिया में हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।जिसका लाभ पण्डरिया व आसपास के क्षेत्र के लोग प्राप्त कर सके।
इस कार्यक्रम में पवन पाठक, देवेंद्र गुप्ता, राजेश द्विवेदी,मोहन राजपूत ,राकेश तिवारी ,निखिल मौर्य, तुलेश्वर रजक बृजेश तिवारी,संजू तिवारी,स्मृति द्विवेदी ,संगीता त्रिपाठी, उमा पाठक,
सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।