डोंगरगांव में  होटल, मिठाई दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा,  होटलों में लिए पानी और ,मिठाई के सैम्पल

*केशव साहू*

डोंगरगांव – नगर में संचालित कुछ होटलों की हो रही लगातार शिकायत के बाद आज फ़ूड विभाग द्वारा कुछ जगहों पर जाँच किया गया और पानी तथा कुछ खाद्य सामग्री का सैम्पल लिया गया।
बता दे कि कुछ दिनों पूर्व नगर के होटल में गंदी दूषित पानी मिलने का शिकायत लगातार हो रही थी, लोगो को दूषित पानी पिलाया जा रहा था,इसी का जाँच आज 15 अक्टूबर को खाद्य अधिकारी श्री नेमीचंद पटेल द्वारा किया गया।
सैम्पल लेकर लैब में भेज दिया गया है। आज योगेश दोसा, संतोसी होटल,गौतम होटल,मानसरोवर होटल में जाँच के लिए सैम्पल लिया। आगामी एक दो दिन में फिर से एक बार नगर में बचे हुए होटलों में सैम्पल की जाँच की जाएगी

*सैम्पल फेल हुआ तो न्यायालय में पेश की जाएगी*

जाँच अधिकारी ने कहा कि गडबडी पाये जाने पर खाघ सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के तहत प्रकरण न्यायालय में दायर किया जायेगा । जिसका सैम्पल फेल हुआ उसकी प्रकरण न्यायालय में
पेश किया जाएगा।

– *नेमीचंद पटेल*
जाँच अधिकारी