भिलाई।छत्तीसगढ़ स्टेट 3rd मेंस फुटबॉल लीग 2024 के अंतर्गत पंत स्टेडियम में सोमवार को सुबह 7:30 बजे बीएसपी एफसी भिलाई एवं आरकेएम एफए नारायणपुर के मध्य रोमांचक मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया दोनों ही टीमों ने गोल करने भरसक प्रयास किया लेकिन गोलकीपर और रक्षापंक्ति ने स्ट्राइकर के प्रयास को सफल नहीं होने दिया। और मधयांतर तक दोनों ही टीमें 0 – 0 की बराबरी पर थी।

मधयांतर के बाद खेल के 69 वें मिनट में बीएसपी एफसी के जर्सी नंबर 19 हितेश कोसरे ने आरकेएम के रक्षापंक्ति को चकमा देकर एक शानदार गोल कर बीएसपी एफसी को एक गोल की बढ़त दिला दी जो कि अंत तक कायम रही और बीएसपी एफसी ने 1 – 0 से यह मैच जीत लिया।
इसके पहले रविवार शाम 4 बजे पंत स्टेडियम, भिलाई में रोवर्स क्लब भिलाई एवं ब्रह्मविद एफए रायपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें ब्रह्मविद एफए रायपुर ने 3 – 0 से जीत दर्ज किया। रविवार को ही कोटा स्टेडियम रायपुर में एक अन्य मैच में रामा एफसी रायपुर एवं शेरा एफसी रायपुर के मध्य खेले गए मैच में शेरा एफसी ने 2 – 0 से जीत दर्ज किया।

