पंडरिया।जोगी कांग्रेस द्वारा मंगलवार को ब्लाक के कुंडा में चक्का जाम कर सड़को में सुधार के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई। ब्लॉक के लगभग सभी सड़क या तो जर्जर है या बनते ही उखड़ रहे हैँ। ऐसे कई मार्ग हैं जिनका निर्माण हुवे छः माह भी नहीं हुये तथा सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गये हैँ।जोगी कॉग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपने ज्ञाप में आरोप लगाते हुवे कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

परिणाम स्वरूप सड़कों में जानलेवा गड्ढा बन जा रहा है।सड़क में बने गड्ढे से बचने के लिये कार सवार ,दो पहिया वाहन सवार,गाड़ी सही दिशा में नहीं चलाते हैँ ,जिसके चलते कई दुर्घटना घट रही है।वहीं बरसात में पानी भरे रहने के कारण कई दो पहिया वाहन सवार गिर चुके हैँ।कई मौत भी हो चुकी है। एक तरह छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है,दूसरी तरफ ज़ब वही बहन भाई तीज त्यौहार में आ जा रहे हैँ।

तो दुर्घटना का शिकार हो रहे हैँ।अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की पिछले वर्ष गड्ढों के कारण त्यौहार में कई माँ के लाडले दुनियां से रुकसत हो गये या दुर्घटना के शिकार हो गये।उन्होने ज्ञापन में यदु ने सड़क के विषय को संज्ञान लेने का मुख्य मंत्री अनुरोध किया है,जिससे भविष्य में कोई घटना गड्ढों की वजह से ना घटे।वहीं अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की हालात तो छोड़िये नेशनल हाइवे अंतिम सांस ले रही है।हमारे द्वारा सांसद विधायक का पुतला रखकर मुख्य मार्ग पंडरिया में आंदोलन किया गया।फिर भी सरकार जागने को तैयार नहीं।उन्होने कहा कि अगर ऐसा ही चलते रहा तो मुख्यमंत्री निवास के सामने बैठना ही अंतिम रास्ता होगा। कवर्धा जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुवे कहा कि सड़क सिर्फ पंडरिया ब्लॉक का ही खराब नहीं है,अपितु पुरे जिले का यही हाल है।


बोड़ला,लोहारा के आस पास के गाँवो की हालात भी अच्छी नहीं है। बोड़ला क्षेत्र में अभी बने मार्ग भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गये। जनता कॉग्रेस के कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चंद्राकर ने कहा कि भविष्य में यदि कुंडा के आस – पास की सड़कों में सुधार नहीं आया तो कुंडा बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठूंगा। जोगी कॉग्रेस ने अपने ज्ञापन में सड़कों का नाम लिख कर दिय।जर्जर सड़क का नाम सौपकर सुधार की मांग की गई।जिसमें मुख्य रूप से कुम्ही मार्ग, हथमुड़ी से मुख्य मार्ग कुंडा, प्राण खैरा से बसनी, दामापुर बाजार से बहबलिया, दुल्लापुर से कारीमाटी होते कंझेटा मार्ग ,महका से कापादह, डोमसरा मार्ग, रुसे से भगतपुर, दामापुर से सैहामालगी,
मंझोली से मुख्य मार्ग, कुंडा मुख्य मार्ग से लोखान ,भरेवापारा मार्ग शामिल है। चक्का जाम में मुख्यरूप से दलिचंद्र ओगरे, गणेश पात्रे, चेतन वर्मा, मुकेश चंद्राकर ,रंजीत वर्मा, अतुल राज, रकामेश साहू, महादेव साहू, अंजोर दास कोसले, नरोत्तम खांडे ,जगमाल खांडे, जित्तू चंद्रवंशी ,राहुल चंद्रवंशी, पूनम चंद्राकर, दीपक बंजारे, राजा निषाद, उत्तम साहू,दिगेश्वर पटेल, विकाश पटेल ,आकाश निषाद, हरीश कुर्रे,रूपेश कुरे, अंजोरदास,सोन कुमार, नन्दलाल साहू, राजवीर ,भारती ,मंतोष अंचल, रोहित सारथी एवं आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।