पुलिस जनता के सहयोग व सुरक्षा के लिए, जनजागरण के लिए उतई में निकाली फ्लैग मार्च, रामजानकी मंदिर में पुलिस कप्तान ने की पूजा अर्चना

उतई। उतई पुलिस द्वारा आज ग्रामीणों को अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च में पुलिस को आम जनता का सहयोगी एवं पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है इसका संदेश देते हुए आज जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में पाटन विभाग के एसडीओपी देवेश राठौर के साथ पुलिस वालों ने फ्लैग मार्च निकाली ।इसके साथ ही धार्मिक समभाव जताते हुए आज पाटन पुल पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में संध्या आरती में पुलिस वालों ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया। फ्लैग मार्च में पुलिस कप्तान के अलावा कृषि मंडी बोर्ड दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू,नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, पोषण साहू, सहित थाना प्रभारी उतई थाना ,प्रभारी पाटन ,थाना प्रभारी अंडा ,मचंदूर व अन्य पुलिस मौजूद थे। एसपी डॉक्टर अभिषेक लोगों को पुलिस का सहयोगी बताते हुए कहा कि जब भी कोई अनजान व्यक्ति दिखे या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देवें साथ ही साथ कानून का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग भी करें । जिससे कि नगर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बहाल रहे।