“विशेष संरक्षित जनजाति कमार बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु कमार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में बनायें प्रभावशाली शैक्षणिक मॉडल”

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में नगरी विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास हेतु समग्र शिक्षा अंतर्गत दिनांक 4 दिसंबर 2021 को विकासखंड स्तरीय सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई | कार्यशाला का शुभारंभ बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया | कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों के द्वारा राष्ट्रगान तथा छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” का गान किया गया | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने प्रतिभागी कमार शिक्षक-शिक्षिकाओं के कौशल की सराहना करते हुए कार्यशाला में निर्मित किये गए सहायक शिक्षण सामग्री का कक्षा शिक्षण में नियमित रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किये | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने सभी प्रतिभागी कमार शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा मास्टर ट्रेनर्स को कमार बाहुल्य ग्रामों में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दिनांक 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2021 के मध्य कमार जनजाति के बच्चों के बौद्धिक विकास में उतरोत्तर वृद्धि तथा बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास में सहायक सिद्ध होने वाले टी.एल.एम्.शिक्षण सामग्री का निर्माण कर कमार बच्चों के पालकों तथा ग्रामवासियों के बीच प्रदर्शनी आयोजित कराने के निर्देश दिए | नगरी विकासखंड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग प्रदान करने तथा कक्षा शिक्षण में बच्चों के विषय आधारित सीखने की क्षमता में अभिवृद्धि हेतु सभी विषयों पर आधारित सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) का निर्माण करने हेतु समग्र शिक्षा के सहयोग से दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2021 तक तीन दिवस सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) निर्माण एवं प्रदर्शनी 95 प्राथमिक शालाओं एवं 52 माध्यमिक शालाओं में कमार शिक्षकों तथा मास्टर ट्रेनर्स के सहयोग से आयोजित की जावेगी | कार्यशाला में कमार जनजाति के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कमार बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु शून्य निवेश नवाचार एवं अल्प व्यय आधारित तथा कबाड़ से जुगाड़ पर केन्द्रित विभिन्न विषयों के मॉडल, चार्ट पेपर, रंगीन पेंसिल, थर्मोकोल शीट, अन्य अनुपयोगी सामाग्रियों के द्वारा प्रभावशाली सहायक शिक्षण सामाग्री (टी.एल.एम्.) का निर्माण किया गया |

बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने सभी नोडल प्राचार्य, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-माध्यमिक शाला, संकुल शैक्षिक समन्वयकों,एवं मास्टर ट्रेनर्स शिक्षक-शिक्षिकाओं को समग्र शिक्षा के तहत कार्यशाला में निर्मित सहायक शिक्षण सामाग्री (टी.एल.एम्.) को विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास तथा कमार पालकों को शिक्षा से जोड़ने हेतु ग्राम में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक ग्राम स्तरीय प्रदर्शनी,147 शालाओ में आयोजित करने के निर्देश दिए है | शालाओं में आयोजित किये जाने सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह प्रदर्शनी में ग्रामवासी तथा कमार बच्चों के पालकगण सम्मिलित होंगे | विकासखंड स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए सभी सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) को विभिन्न शालाओं में उपलब्ध कराया जायेगा, जिनकी मदद से कमार जनजाति के बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी | जिससे कमार जनजाति के बच्चों का गुणात्मक शैक्षणिक विकास होगा | विकासखंड स्तरीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स – शारदा प्रसाद ग्वाले, मनोज कुमार पटेल, छनिता साहू, सोनिया साहू,अनूप ध्रुव,यतीन्द्र गौर,राजेश तिवारी, नैनी ठाकुर,ओमप्रकाश देव, प्रतिभा देहारी, चन्द्र किरण देवांगन,संतोष बांधव,सुरेन्द्र प्रजापति, कंचन साहू, नूतन डोटे, शशिकला बैरागी, भारती ठाकुर,पूर्णेश्वर देव, विनीता शांडिल्य, शैलेन्द्र चंचल चाणक्य, गिरधारी साहू, प्रफुल्ल चन्द्र सिंह्सार, हुलास सुर्याकर,डाईट नगरी के संकाय सदस्य जोहन नेताम,विशेष संरक्षित जनजाति कमार समुदाय के शिक्षक-शिक्षिकाएं-शिवचरण नेताम,प्रभु लाल नेताम,संतोष कुमार सोरी, जसनी नेताम, गजराज ओटी, कु.मंनमोतीं नागवंशी, कु.चन्द्रकला कुंजाम, झुमुक लाल नायक,बदराम मरकाम,विष्णु कुमार मरकाम,चम्पू राम पहारिया, भैया लाल सोरी,शिव कुमार नेताम,रमेश कुमार कमार,राजकुमार नेताम, देवकुमार नाग,मान सिंह नेताम,गोकुल सोरी, रामनाथ सोरी, रानिका कोर्राम,सुख लाल नेताम, सरोज कुमार नेताम, असंता नेताम, कु.रुखो पहारिया, पवन देव सोरी, कमार बच्चों के पालकगण एवं कर्मचारीगण- वासुदेव मरकाम, बी.आर.टंडन,मनीषा ठाकुर आदि उपस्थित थे |