राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 के लिए प्रधानपाठकों का विकासखंड स्तरीय बैठक हुआ आयोजित

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय,स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत SCERT छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखंड मे राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 का आयोजन कर रहा है। ब्लाक में नगर के शास. कन्या उच्च. माध्यमिक शाला पंडरिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विद्यार्थियों तक जानकारी और परीक्षा आवेदन के संबंध में चर्चा हेतु परीक्षा केंद्र मे आज 18 अगस्त को ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों की आवश्यक बैठक रखी गई।बैठक में संस्था की प्राचार्य एन. के. एक्का ने बताया कि इस योजना के अनुसार कक्षा 8वीं मे अध्ययनरत कमजोर आर्थिक स्थिति के मेघावी विद्यार्थियों से नि:शुल्क आँफलाईन आवेदन जमा किया जाना है।जिसकी अंतिम तिथि 31अगस्त को है। परीक्षा प्रभारी शैल बिसेन ने उक्त योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के आवेदन, आवश्यक दस्तावेज ,परीक्षा संबंधी अन्य सभी दिशा निर्देशों की जानकारी दी । उक्त परीक्षा की तिथि 6नवंबर को है, जो दो पाली मे संचालित की जायेगी। प्रथम पाली मे बौद्धिक पात्रता परीक्षा व द्वितीय पाली मे शैक्षिक पात्रता परीक्षा होगी।सत्र 2022-23 की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12 वीं तक प्रतिमाह 1000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी । विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.पी. बनर्जी ने बैठक मे उपस्थित सभी प्रधानपाठकों को विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों से आवेदन भरवाने हेतु प्रेरित किया।