राज्यसभा सीट के लिए साहू समाज ने ठोकी ताल, प्रदेश युथ वींग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर की मांग

रायपुर । दो महिने बाद खाली होने वाले छत्तीसगढ़ राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी तेज हो गयी है। जून में राज्यसभा की बहुत से सीटें देश भर में खाली हो रही हैं. जिसमें से दो सीटें छत्तीसगढ़ की हैं. जिसमे कांग्रेस पार्टी से छाया वर्मा व भाजपा से रामविचार नेताम है।इन दोनो सीटों को लेकर छग की विभिन्न समाजिक संगठन भी अपने अपने समाज से प्रतिनिधित्व के लिए जोर आजमाइश कर रहे है ऐसे में भला साहू समाज कहा पीछे रहने वाले साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं रायपुर संभाग यूथ विंग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने संयुक्त रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखकर राज्य सभा की एक सीट साहू समाज को देने की मांग की। ओम प्रकाश साहू एवं प्यारे लाल साहू ने अपने समर्थन में कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज एक बहुसंख्यक एवं वृहद समाज है जिसकी आबादी छत्तीसगढ़ में करीब 25 प्रतिशत है। हमारा समाज राजनीतिक तौर पर काफी शक्तिशाली एवं एकजुट समाज है।गैरदलीय आधार पर होने वाले पंचायत चुनाव में हमारे साहू समाज से सबसे ज्यादा प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में समाज का झुकाव कांग्रेस पार्टी के तरफ था कांग्रेस की सरकार बनाने में साहू समाज का एक बड़ा एवं अहम योगदान रहा है। समाज की भावना के अनुरूप राज्यसभा की एक सीट समाज को मिलती है तो निश्चित ही समाज के साथ न्याय होगी।

गौरतलब हो कि पिछले बार राज्यसभा के लिए जरूरी वोट की संख्या बल कम होने के बाद हार के एहसास के बाद भी कांग्रेस पार्टी के तरफ से साहू समाज से आने वाले कुरूद के पूर्व विधायक लेख राम साहू को प्रत्याशी बनाया गया था ऐसे में इस बार संख्या बल कांग्रेस के पास है एवं दोनों सीट कांग्रेस को मिलना तय है साथ ही कांग्रेस पार्टी में साहू समाज से 35, 40 सालो से सेवा करने वाले अनुभवी एवं वरिष्ठ नेतागण है ऐसे परिस्थिति में अब समाज के चौतरफा दबाव के बाद कांग्रेस क्या रुख अख्तियार करती है वह देखने वाली बात होगी।