वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वन विभाग व स्कूली बच्चों ने मिलकर निकाली रैली, लोगों को वन्य प्राणी संरक्षण हेतु किया जागरूक

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । प्रदेश में वन्यप्राणी के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मार्गदर्शन में वनमंडल केशकाल अंतर्गत बड़े डोंगर रेंज में दिवस 08 अक्टूबर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली भी निकाली गई। इसका शुभारंभ वन परिक्षेत्र बड़ेडोंगर के रेंजर नरेंद्र मेश्राम ने किया। यह रैली शा.उ.मा विद्यालय बड़ेडोंगर से निकल कर गांव के गली मुहल्लो से होते हुए कार्यालय वन परीक्षेत्र बड़ेडोंगर तक विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों को वन्य प्राणी संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक किया गया।इस संबंध में बडेडोंगर वनमंडल के रेंजर नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि रैली में स्कूली बच्चे, प्राचार्य एवं शिक्षक के साथ साथ आम नागरिक के अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों, विभागीय कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गौरतलब है कि प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक प्रत्येक वर्ष वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान लोगों में वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता तथा जानकारी बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसै- भाषण, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, फोटोग्राफी तथा रैली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।