अवैध रूप से लकड़ी परिवहन को रोकने एक्शन में आया फारेस्ट विभाग, लगातार तीन दिन की कार्रवाई, तीन मेटाडोर और दो ट्रैक्टर लकड़ी से भरी जप्त, कार्रवाई जारी


बलराम यादव /9893363894

पाटन। पाटन ब्लॉक में लगातार बड़े बड़े पेड़ो की अवैध रूप से कटाई कर परिवहन कर आरा मिलो में खपाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर फारेस्ट विभाग की टीम ने दल बनाकर इन पर कार्रवाई की है। लगातार तीन तीन तक सुबह और शाम को कार्रवाई करते पाटन क्षेत्र के अलग अलग जगह से तीन मेटाडोर और दो ट्रैक्टर में प्रतिबंधित कौहा लकड़ी का परिवहन करते पकड़ा है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग को लगातार लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन किए जाने की शिकायत मिल रही थी । जिस पर विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर आज कार्रवाई की गई । इससे पहले दो दिन पहले भी कार्रवाई की गई । जिसमें प्रतिबंधित वृक्ष कौहा अर्जुन प्रजाति की बड़े-बड़े लकड़ी के गोला का परिवहन कर आसपास के आरा मिलों में खपाए जाने का अंदेशा था । फॉरेस्ट की टीम ने एक दिन पहले एक ट्रैक्टर और मेटाडोर को पड़कर वन डिपो में खड़ी कराई है। इसके अलावा कल शाम को एवं आज अल सुबह फॉरेस्ट की टीम कार्रवाई के लिए निकली थी लगातार तीन दिनों मे प्रतिबंधित प्रजाति के कहुआ काष्ठ का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 3 नग मेटाडोर और 2 नग ट्रैक्टर को जप्ति कर पाटन डिपो लाया गया। वन अपराध प्रकरण जारी किया गया।फारेस्ट विभाग की टीम ने पाटन क्षेत्र के फुंडा चौक, सेलुद चौक, गुड़ियारी तांदुला नहर पुल के पास घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही लकड़ी से भरी गाड़ी दिखी तो रोककर पता साजी किया गया। वरिष्ट के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर उड़न दस्ता दल दुर्ग एवम वन विभाग के बी एफ ओ वेदप्रकाश यादव , गोविंद प्रसाद देशमुख विनय कुमार साहू की टीम ने कार्रवाई की है। सभी गाड़ी को पाटन डिपो में खपाया जा रहा है।