आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । वन मंडल केशकाल वन मंडल फरसगांव के परीक्षेत्र बड़ेडोंगर के ऊपरी क्षेत्र कोटपाड़ के वन विभाग द्वारा वन मितान जागृति के तहत विद्यार्थियों को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 9 नवंबर को ग्राम कोटपाड़ में एसडीओ फारेस्ट महेंद्र यदु, के मुख्य अतिथि में नरेंद्र मेश्राम रेंजर बड़ेडोंगर की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर दयानंद ताराम, प्राचार्य सुरेश ठाकुर, सरपंच लछीन पोटाई, के द्वारा कोटपाड़ हाई स्कूल के 86 छात्र-छात्राओं को वन पर्यावरण एवं वानिकी गतिविधियों का जीवंत परिचय, सह जागरूकता का ज्ञान कराया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोटपाड़, मरकड़ा एवं खंडसरा के जंगल का सैर कराते हुए पेड़-पौधे, वनस्पतियों से रूबरू भेंट कराकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की संपूर्ण जानकारी पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। इस दौरान वन विभाग द्वारा बच्चों में निबंध रंगोली जैसे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विजेताओं को विभाग द्वारा इनाम भी दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों के लिए पेड़ के पत्तों से दोना पत्तल बनवाकर उसमें भोजन परोसकर खिलाया गया।इस दौरान डिप्टी रेंजर डीपी नाईक, मोहन नाग, मोहन पुजारी, भूपेंद्र नाग, नागेश्वर गढ़पाले, राम सूरज कोर्राम, दीनदयाल कोर्राम, आशु राम, मरकाम, सहित गांव की गायता, पुजारी गणमान्य व्यक्ति विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
