मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । बेलरगाँव और घटुला में कमल सखी का हुआ गठन जिसमें पहुँची कमल सखी प्रभारी व जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी धमतरी प्रेमलता नागवंशी व बेलर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता साहू। दोनो ही जगह प्रेमलता नागवंशी ने महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बहनों को मोदी सरकार के उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करी तथा पार्टी को मजबूत करने की बात कही। वहीं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबिता साहू ने भूपेश सरकार के शराबंदी के झूठे वादे के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेलरगाँव में चंद्रिका पटेल, नर्मदा पटेल, संगीता नेताम, अश्वनी निषाद, शिवबति पटेल, मान बाई साहू व घटुला में मान बाई साहू, मान बाई नाग, राधा ध्रुव, प्रभा साहू, बिंदा साहू व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बहनें व वरिष्ठजन उपस्थित हुए।
