पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू व पूर्व विधायक डा दयाराम साहू ने मां डोंगरगढवासनी दरबार पहुंच सभी जनमानस की खुशहाली की मांगी दुआ

दुर्ग ग्रामीण । छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू जी व पूर्व विधायक गुण्डरदेही डा दयाराम साहू जी नवरात्रि के पावन पर्व के तृतीय दिवस पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ सपरिवार मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार पहुंचकर उनके दर्शन किये और पूजा अर्चना कर अपने और पूरे देश, प्रदेश और अंचलवासियों की सुख ,शांति ,समृद्धि व खुशहाली की मनोकामना कर शारदीय नवरात्रि पर्व पर सभी को बधाई देते हुए माता पहाड़ा वाली की श्रीचरणों में नमन कर साथ ही वे नीचे छोटी माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर उनका आशिर्वाद ले सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए सभी जनता के लिए मन्नत किए।