जरवाय में विधायक निधि से स्वीकृत विकास कार्य 15.40लाख का हुआ भूमिपूजन!
रानीतराई।ग्राम पंचायत जरवाय में दिवाली के पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने लाखों रुपए के विकास कार्य स्वीकृति कर दीपावली की सौगात मिली।
भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,दिनेश साहू सभापति जप,अजय तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी,डा डी.आर.शर्मा समाजसेवी,सोहन जोशी जोन प्रभारी,शिवकुमार साहू पूर्व सरपंच ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना पश्चात किया गया।


सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किसान,युवा,महिला के सर्वांगीण विकास के साथ सड़क,सिंचाई एवं विभिन्न विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर हिरौंदी ठाकुर सरपंच,सोमनाथ साहू उपसरपंच,शिवचरण दास,सुतीक्ष्ण साहू,कुमारी पटेल,बसंतीन निर्मल,सत्यवती ठाकुर,रूखमणी चतुर्वेदी,उमाशंकर निर्मल,यशवंत साहू,दिनेश ठाकुर,राजेंद्र शर्मा,पंचराम यादव,रमेश निर्मल,रामचंद साहू,भानुदास मानिकपुरी,ओमप्रकाश डहरिया,सावित्री ठाकुर,लक्ष्मण चतुर्वेदी,धनेश भारती सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।





