पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पहुंचे सेलूद, आर एस एस की बैठक लेने के बाद अचानक पतोरा रवाना हुवे, वही सांसद विजय बघेल भी बटंग रवाना


पाटन। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सेलूद आगमन के बाद अचानक पतोरा रवाना हो गए । इससे पहले उन्होंने से रूआर एस एस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात करने के लिए वह  पतोरा रवाना हो गए । वहीं सांसद विजय बघेल भी मटंग  में प प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों से मुलाकात करने रवाना हुए हैं ।।