नंदिनी खुंदिनी पहुंचे पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे , शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर जताया शोक संवेदना

अहिवारा। गत दिवस नंदिनी खुंदिनी में दो गुटो के खूनी संघर्ष में यादव समाज के राजेश यादव , कारण यादव और वासुदेव यादव की मृत्यु हो गई। मृतक परिवार से पूर्व विधायक राजमहन्त सांवला राम डाहरे ने पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका जामुल एवं कार्यकर्ता गेंद लाल जोशी के साथ शोक संतप्त परिवार से सौजन्य भेंट किया।

मृतक के पिता अश्वनी यादव एवं धनेश यादव सहित यादव समाज के द्वारा मुआवजा की राशि मांग करने पर डाहरे ने शासन से यथोचित सहयोग कराने का आश्वासन दिया, मृतक परिवार के शत्रुहन यादव, घनश्याम यादव, खुमान यादव, मंजू यादव, निर्मला यादव, रामेश्वरी यादव, रामेश्वरी यादव, मोहन यादव, अमृता यादव, सरस्वती बाई, रिया यादव आदि शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।