अंडा। शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में प्रभारी प्राचार्य डॉ हंसराज ठाकुर के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी भागवत कुर्रे के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ हंसराज ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “स्वयं से पहले आप ” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखलाती है।हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए अपने कर्तव्य के लिए सजग रहना चाहिए सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए।

इसके साथ ही महाविद्यालय के हिंदी विभाग की डॉ आशा दीवान ने कविता के माध्यम से छात्रो को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया। महाविद्यालय के अंग्रेजी की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ तापस मुखर्जी सर ने सेवा भाव पर अपने विचार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अन्नपूर्णा महतो, डॉ अमरनाथ शर्मा, सुरेंद्र मेहर, डॉ संगीता देवी शर्मा, डॉ. समीर जायसवाल, कविता ठाकुर, सुनील, डॉ आशुतोष, डॉ नुसरत, डॉ भारती, अनुराग पटेल, डॉ. कृष्णा पटेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।