राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पाढ़ी मे विकास खंड स्तरीय FLN मेंटर्स कार्यशाला सम्पन्न हुआ।कार्यशाला को सफल बनाने के लिए समय – समय में मार्गदर्शन खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी,राकेश चंद्रवंशी ,संस्था प्रमुख गयाराम सिंगरौल, विनोद गोस्वामी हमीद खान संकुल समन्यवक के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यशाला हेतु दो – दो शिक्षकों का चयन किया गया था।
जिसमे सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्य को समय सीमा में पंडरिया ब्लाक द्वारा प्राप्त किया जा सके।
सभी उत्साही शिक्षक अब अगले चरण मे ब्लाक के सभी शिक्षकों को अपने – अपने संकुल मे कार्यशाला आयोजित कर FLN के लक्ष्य व आवश्यक रणनीति पर चर्चा परिचर्चा करेंगे। बच्चों के सीखने-सीखाने के तरीके को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा सरल,प्रभावी और आधुनिक तकनीक के माध्यम से सहज और रुचिकर बनायेंगे।
चार दिवसीय कार्यशाला के BRG रोशन सिंह कौशिल व मुकेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।सम्पर्क फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्यवयक सुरज जायसवाल ने भी प्रशिक्षण में अपना योगदान दिया।
