पंडरिया ब्लॉक के शिक्षकों का चार दिवसीय एफएनएल कार्यशाला हुआ प्रारंभ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम पाढ़ी में मंगलवार को ब्लाक के शिक्षकों का एफएनएल प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।जो चार दिनों तक चलेगा।कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती वंदना और राज्यगीत के साथ शुरू हुआ।अपने उद्बोधन में बीआरसीसी अर्जुन चन्द्रवँशी व पाढ़ी हाई स्कूल के प्राचार्य गयाराम सिंगरौल ने सभी प्रशिक्षार्थियों को कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से जानकारी व कुशलता का विकास होता है।प्रशिक्षण में बच्चों को सिखाने के तरीके बताए जाते हैं, जिसे हम अपने स्कूल के बच्चों को बताते हैं।सीखने की कोई उम्र नहीं होती सच ही कोई सीमा नहीं होती है।कार्यशाला के दौरान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी जी कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में अपने शिक्षकीय अनुभवो का साझा किया व बहुत ही सरल,सारगर्भित शब्दो से प्रशिक्षण का उद्देश्य और लाभ के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न मसालो के सम्मिश्रण से एक स्वादिष्ट रेसिपी बनाकर परोसे जाने पर सभी को स्वादिष्ट लगता है,उसी तरह से हम अपने छात्र – छात्राओं को अपने शिक्षण के दौरान विभिन्न तौर तरीके और शैली के सम्मिश्रण कर रुचिपूर्ण बनाकर प्रस्तुत करने के कला में माहिर होते है।कार्यशाला में राकेश चंद्राकर और विनोद गोस्वामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रथम दिवस में संकुल केंद्र से आये शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स रोशन सिंह कौशिल व मुकेश कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,एफएनएल मिशन,निपुण भारत मिशन के लक्ष्य और कार्यो के बारे में बताया। साथ हीमूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता का विकास क्या और क्यो,अधिगम प्रतिफल तथा आधारभूत साक्षरता तथा सँख्याज्ञान में कमी के कारणों पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा किया गया।