लंबी कूद में एकल रूप में बालक वर्ग से शा. उ. मा. विद्यालय निकुंभ से रूपेंद्र कुमार(प्रथम), विवेक शर्मा (द्वितीय), नंदिनी, तृतीय स्थान प्रेमराज शा. उ. मा. वि. गुण्डरदेही रहे। तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रश्मि धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा, द्वितीय स्थान सेवती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटेरी,एवं तृतीय स्थान छविता दिल्लीवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा रहे। इसी इसी प्रकार गोला फेक में बालक वर्ग से रुपेंद्र कुमार शा.विद्यालय निकुंम, प्रेमराज शा. विद्यालय गुण्डरदेही, तृतीय स्थान पर तेजेश्वर कुमार शासकीय विद्यालय मतवाली रहे। तथा बालिका वर्ग में चेतना कुर्रे शासकीय विद्यालय गोरकापार, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी ठाकुर शा. विद्यालय सूरेगांव तथा तृतीय स्थान पर नमिता तोरले शा. विद्यालय गोरकापार रहे। उसी क्रम में खो-खो खेल में बालक वर्ग में शा. उ.मा.वि. भिलाई, तथा शा. उ. माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में शा. उ. माध्यमिक विद्यालय भिलाई विजेता एवम उपविजेता शा. विद्यालय मतवारी रहे। ऊंची कूद के खेल में बालक वर्ग से प्रथम स्थान योगेंद्र कुमार शा. उ. माध्यमिक विद्यालय निकुंभ,द्वितीय स्थान पर स्थान रुपेंद्र कुमार शा. विद्यालय निकुंभ, तथा तृतीय स्थान पर विवेक शर्मा नंदिनी रहे। उसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रश्मि धीवर, द्वितीय स्थान पर छविता दिल्लीवार शा. उ. माध्यमिक विद्यालय अंडा, तृतीय स्थान पर खोमेश्वरी शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतवारी बने। इस प्रकार प्रथम दिवस का खेल काआयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विजेता/उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
