शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जाम गाँव आर मे चल रहे चार वैल्यू ऐडेड कोर्स

कल्याणी साहू

जामगांव आर।शासकीय महाविद्यालय जामगाँव आर में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु कला वाणिज्य एवं विज्ञान विभाग द्वारा 4 वैल्यू ऐडेड कोर्स प्रारंभ किए गये। यह कोर्स महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा संचालित किए जा रहे है जिससे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कोर्स के अतिरिक्त इन विषयों में विशेष दक्षता प्राप्त कर सकेंगे और मुख्यता उनका प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। वाणिज्य संकाय के प्रमुख आबिद हसन खान एवं चेतना सोनी द्वारा इनकम टैक्स और जीएसटी तथा कम्युनिकेशन और कंप्यूटर विषय पर वैल्यू added कोर्स प्रारंभ किया गया है। वही हिंदी विभाग की प्रमुख अतिथि प्राध्यापक डॉ लता मारकंडे द्वारा शुद्ध हिंदी भाषा एवं कार्यालय पत्र व्यवहार में हिंदी भाषा विषय पर कोर्स का संचालन किया जा रहा है। प्राणी शास्त्र विभाग के प्रमुख अतिथि प्राध्यापक मनीष साहू द्वारा ब्लड टेस्ट के प्रैक्टिकल ज्ञान को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए कोर्स प्रारंभ किया गया है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी अपने ब्लड ग्रुप की जांच कर सकें एवं उससे संबंधित बीमारियों को भी समझ सके।

राजनीतिक शास्त्र के प्रमुख ऐश्वर्या ठाकुरद्वारा चुनाव प्रक्रिया पर कोर्स का संचालन किया जा रहा है। चुनाव संपन्न कराने में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किस प्रकार सहयोग दिया जाता है एवं संपूर्ण प्रणाली किस प्रकार संपन्न होती है इसका प्रैक्टिकल ज्ञान विद्यार्थियों को सरल भाषा में समझाया जा रहा है। सभी कोर्स के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सभी कोर्स 30 घंटे कि अवधि के लिए संचालित है । कोर्स के अंत में असिगनमेंट् एवं टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती नीता कुम्हारे ने इस कोर्स के संचालन के लिए प्राध्यापकों तरह विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कोर्सेस् के सफल संचालन की बधाई दी। प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ इन विषयों को समझना विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव है। संपूर्ण प्रक्रिया में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा ।