बलराम यादव
पाटन। पाटन शराब दुकान के आगे सिपकोना के पास एक बाइक में तीन लोग सवार थे। तीनो काफी तेज गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी अनियंत्रित हुई और सीधे सड़क किनारे घुस गई । इस घटना को पीछे से आ रहे बाइक सवार देख रहा है उससे भी गाड़ी अनियंत्रित हुई ओर वह भी बाइक सहित सड़क के नीचे आ गया। इस घटना में एक गंभीर है तीनो युवक युवक दैमार का तथा एक जो पीछे स्कूटी में था वह युवक पाटन का रहना वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिपकोणा मोड के पास हुए इस सड़क दुर्घटना में दैमार का रहने वाला 22 वर्षीय युवक ललित पिता अशोक का हाथ टूट गया है। वही दैमार के ही दो अन्य युवक देवेंद्र पिता कोमल 20 साल , तोमन पिता मोहन 19 साल, पाटन के गुलशन पिता शरद 22 साल घायल हो गए है। इनमे से तीन को रिफर किया गया है।



