नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी, स्वास्थ्य विभाग में ऊंची पहुंच बताया था, उतई थाना में मामला दर्ज

दुर्ग। उतई थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी भाइयों नवीन सिंह शेखावत और विकास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वार्ड 5 मिलपारा निवासी रूप कुमार यादव (55 वर्ष ) ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वर्ष 2020 में बोरसी निवासी आरोपी नवीन सिंह शेखावत उर्फ मोनू और उसके भाई विकास शेखावत उर्फ सोनू ने स्वास्थ्य विभाग में ऊंची पहुंच का हवाला देकर उसे झांसे में लिया। उसकी बेटी की नौकरी लगवाने का दावा किया। उन पर विश्वास करके बतौर एडवांस 3 लाख रुपए दे दिए। लेकिन पैसा मिलने के बाद आरोपी ने बातचीत बंद कर दी। आरोपियों से पैसे वापसे मांगे तो नहीं लौटाए। पिछले साल उतई थाना में शिकायत दर्ज करा दी। प्रकरण में पुलिस ने धारा 420, 120बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान अब जाकर दोनों पुलिस हत्थे चढ़े गए। पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया।