पंडरिया। नगर के शासकीय कन्या उ माध्य शाला में अध्ययन 206 छात्राओं को शुक्रवार को शासन के निशुल्क सरस्वती साइकल योजना की तहत साइकिल का वितरण किया गया। सरस्वती साइकिल वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य दूरदूराज से आने वाली छात्राओं की सुविधाओं और उनके शिक्षा के निरंतर को बढ़ावा देना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।इस कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से बालिकाओं को नियमित अध्ययन के लिए स्कूल आने में सुविधा होगी एवं वे शिक्षा के मार्ग में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगी।
पंडरिया जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की 10वीं एवं 12वीं में 80% अंक पाने वाली छात्राओं को उनके द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षा हेतु पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

कुलदीप सिंह छाबड़ा, चंद्र कुमार सोनी, भास्कर देवांगन एवं देवेंद्र गुप्ता ने साइकिल मिलने पर स्कूल आने और जाने से समय व ऊर्जा की बचत होने की बात कही और कहा कि इस छात्राएं अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।इस अवसर पर पद्मराज टंडन ,मनमोहन साहू ,लाल यादव, शंकर राव, प्रभा देवांगन, अनुराधा शर्मा, पुष्प लता राज ,मीनाक्षी सिंह ,अर्चना सिंह सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक गण मौजूद रहे।