कुपोषित बच्चे के माताओं एवं गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उन्हें स्वस्थ रहने की दिशा निर्देश दिया गया।

अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने सभी कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक लड्डू, डॉ हेमंत साहू ने 12 डिब्बा प्रोटीन पाउडर,सरपंच तुलसी डहरिया ने अंडे का सहयोग प्रदान कर ग्राम भंसुली को स्वस्थ एवं सुपोषित बनाने का प्रयास कर रहे हैं।साथ में मोरेंगा बार का भी वितरण किया गया।
सुपरवाइजर झरना दास ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू,सरपंच तूलसी डहरिया, डॉ हेमंत साहू, डॉ नम्रता यादव एवं सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर के के साहू,तेनी साहू,ईश्वरी साहू,सुनीता साहू,लता साहू,गीता साहू,गोमती साहू एवं बच्चे व गर्भवती महिलाएं उपस्थित थे।