ओटेबंद बगीचा श्री विष्णुमहा यज्ञ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

गुंडरदेही । सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा निरंतर जनहित कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिनमें श्री विष्णु धाम ओटेबंद बगीचा मंदिर प्रांगन में वृद्ध व जरूरतमंद लोगों के लिए साईं बाबा आई हॉस्पिटल, पावर हाउस भिलाई के साथ मिल कर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें भरी संख्या में ग्राम वासियों व आसपास के गांव से मेला घूमने आए लोगों ने अपना उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही शिविर में एक हजार लोगों का नेत्र जांच, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच भी किया गया। सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा लोगो को नेत्र जांच क्यों जरूरी हैं व समय रहते इलाज कराने के लिए जागरूक भी किया साथ ही स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया। साईं बाबा आई हॉस्पिटल, पावर हाउस भिलाई, के डॉ संगीता बावन कुर्रे, शिव प्रसाद राव, विजय कुमार साहनी, डॉ कृष्ण तिवारी व विनीत शर्मा के अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन अध्यक्ष कमल किशोर साहू, सदस्य भूपेन्द्र साहू, अजय साहू, माधव साहू, सौरभ चंद्राकार, नागेन्द्र पटेल, गजेन्द्र साहू, हरीश सेन, डॉ. कुलेश्वर साहू, डॉ. हीरा साहू, डॉ. एन के साहू. डॉ. पिलेश्वर साहू, डॉ. यशवंत साहू, डॉ. डिलेश देशमुख, टिकेंद्र साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर, खेमन चंद्राकर, दीनदयाल साहू, नरेन्द्र चंद्राकर, संजू चंद्राकर , युद्धम सिंह चन्द्राकार, मनोज सेन, योगेन्द्र चंद्राकर, प्रेम लाल ठाकुर, हरिश विश्वकर्मा, डोगेंद्रा देवांगन,गांधी ठाकुर, बीरबल निषाद, सोभा साहू, खेमराज चंद्राकर, एवम बसदेव देशमुख, उपस्थित थे।