पाटन। महिमा हॉस्पिटल उतई एवं शाश्वत डायग्नोस्टिक सेंटर उतई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22 मई 2025 को पंचायत भवन ग्राम कनाकोट मे निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था इस स्वास्थ्य शिविर में 34 मरीज ने स्वास्थ्य लाभ लिया सभी मरीजों का बीपी सुगर स्कैनिंग कर उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉ आकाश साहू, ललित कुमार साहू , अनिकेत ताम्रकार,जया कुंजाम, रीना चंद्राकर ,चिम्मन ठाकुर श्रीमती चेतना साहू, राधेश्याम साहू, सरपंच श्रीमती चमेली देशलहरे एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
