निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम कातरो मे, 49 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर बांटी दवाई


पाटन। महिमा हॉस्पिटल, महिमा मेडिकल एवं शाश्वत डायग्नोस्टिक सेंटर उतई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 25 मई 2025 को ग्राम कातरों मे  निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में 49  मरीज का जांच कर दवाई वितरण किया गया  सभी मरीजों का बीपी सुगर स्कैनिंग कर उचित परामर्श दिया गया। इस शिविर में मेडिसिन विभाग से डॉ पवनकुमार नामेवार एम.बी.बी.एस, डां जयप्रभा साहू फिजियोथैरेपिस्ट , डॉ आकाश साहू, ललित कुमार साहू , रितिका नारंग , रुपनारायण देवांगन, पैथोलॉजी विभाग से चिम्मन लाल ठाकुर,भेनकुमारी यादव, रीना चंद्राकर,  डोमन खुटेल , भावसिंग, मोहपाल साहू  एवं अन्य ग्रामवासी  उपस्थित थे