मानिकचौरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 86 मरीजों का इलाज कर दी दवाई, महिमा हॉस्पिटल उतई और ग्राम पंचायत की पहल सराही गई

पाटन ।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)  ग्राम पंचायत (पीआरआई), और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समिति के तत्वाधान में ग्राम मानिकचौरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महिमा हॉस्पिटल, उतई एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से  ग्राम पंचायत मानिकचौरी में ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनसीडी की जांच और घुटने के दर्द, जोड़ों के दर्द, पीठ दर्द, कंधे के दर्द और अन्य संबंधित समस्याओं जैसे आर्थोपेडिक समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिविर में कुल 86 मरीज़ शामिल हुए, जहाँ उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएँ प्रदान की गईं। शिविर में  डॉ. एम.पी. आदित्य ( एमबीबीएस, एमएस ऑर्थोपेडिक), सावित्री अग्रवाल (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), ललित कुमार साहू, तोकेश्वर साहू, दिनेश कुमार, डिंपल, भुनेश्वरी, कविता का सहयोग रहा।