शैलदेवी महाविद्यालय में निःशुल्क ‘समर कोर्स’ – 3 अप्रैल से

अंडा।  बारहवीं की परीक्षाएँ समाप्त हो गयी है तथा कॉलेज की परीक्षाएँ समाप्त होने को हैं। नया शैक्षणिक सत्र 15 जून से प्रारंभ होगा। इस बीच के दो-ढाई महीनों का सदुपयोग करने के लिए शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा द्वारा एक मेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शैलदेवी महाविद्यालय तथा शैलदेवी प्रा. आई.टी.आई, अंडा द्वारा सुयंक्त रूप से संपन्न कराया जायेगा। समर कोर्स के अन्तर्गत नीतिश तिवारी, महेन्द्र कौशिक, लक्ष्मी जंघेल तथा वर्षा मोंगरे द्वारा विद्यार्थियों को बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान दिया जायेगा साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया जायेगा तदोपरांत डॉ. रश्मि पाण्डेय द्वारा स्पोकन इंगलिश सिखाया जायेगा साथ ही साथ योगा तथा व्यक्तित्व विकास की कक्षाएँ भी लगेंगी।


हुनर की पाठशाला के अन्तर्गत दुष्यंत दिल्लीवार विद्यार्थियों को घरेलू इलेक्ट्रिक वायरिंग, सीलिंग फैन रिपेयरिंग तथा मोटर वाइडिंग सिखाएंगे वहीं दिग्विजय देशमुख मोबाइल रिपेयरिंग करना बतायेगें। विकास साहू विद्यार्थियों को वेल्डिंग करना सिखायेंगे वहीं भूपेन्द्र जांगड़े ए.सी. रिपेयरिंग और सोलर पंप इंस्टॉल करना सिखायेंगे।


इसके अतिरिक्त रश्मि ताम्रकार, भारती बंजारे, प्रीति गिरि तथा तिजऊ राम देवांगन छात्राओं को सिलाई करना सिखाएंगे तथा डॉ. सुरेखा साहू कढ़ाई करना बतायेगीं। पूजा चन्द्राकर केक बनाना तथा राजेश साहू हारमोनियम बजाना सिखाएंगे। वहीं जान्हवी चन्द्राकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखायेंगी। योगिता नशीने तथा जयति साहू महिला गृह उद्योग से संबन्धित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना सिखाएंगी इसके साथ ही छात्राओं को मेहंदी लगाने तथा ब्यूटी पार्लर के टिप्स भी दिये जायेगें। उपरोक्त सभी प्रशिक्षण निःशुल्क होंगे।