*-30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित*
दुर्ग, 24 अप्रैल 2025/ अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र औद्योगिक क्षेत्र जवाहर नगर गेट के पास धमधा नाका दुर्ग में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अनुसुचित जाति वर्ग के इच्छुक युवतियों को सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि 03 माह की होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क नंबर 9893825047, 8103830896 पर संपर्क कर सकते है। अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार आवेदक की वार्षिक आय 15 हजार रूपए तक हो, उम्र 14 से 45 वर्ष हो। अनुसुचित जाति वर्ग के पात्र एवं इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है।
