ड्यूटी पर तैनात अधिकारी- कर्मचारियों का निःशुल्क ईलाज

बलौदाबाजार/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्य में ड्यूटीरत शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी, कर्मचारी तथा केन्द्रीय सुरक्षा बलों को निर्वाचन कार्य के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में उपलब्ध शासकीय स्वास्थ्य संस्था में उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत चिन्हांकित राज्य एवं राज्य के बाहर चिकित्सालयों में रिफर किए जाने का निर्देश दिए गए है।