निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

रायपुर। रिलायंस फाउंडेशन और पशु चिकित्सा विभाग खोरपा के सहयोग से ग्राम खोरपा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। तथा पशुओ का चिकित्सा किया गया । इस शिविर में रिलायंस फाउंडेशन से चंद्रप्रकाश हालदार (डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) तथा खोरपा के पशु चिकित्सालय से डॉ निराज टंडन और उनके सभी प्रमुख सहयोगी उपस्थित थे। किसानों को पशुओं में लगने वाले विभिन्न रोग की जानकारी अपूर्ण थी। किसान अपने पशुओं को रोगो से बचाने के लिए डॉ से सलाह ली। एव बैल पशुओ को बधियाकरण करवाये और पशु पालकों को पशुओ की देखभाल करने की पूरी जानकारी दी गई । उन्होंने पशु पालकों को अनेक रोगो के बारे में अवगत कराया कि पशुओ में लगने वाले अधिक्तर रोग जीवाणु, कवक, या वायरस तथा मक्खियों के द्वारा फैलता है। एव पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पनी देना है।एव अनेक रोगों के लक्षण बताते हुए कहा यदि किसी पशु में ये रोग दिखता है तुरंत ही पशुओ का इलाज करवाये। एवं हमे तुरंत जानकारी दे । साथ ही जिस पशु में रोग दिखा उसे एंटीबायोटिक पाउडर या एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी लगाया गये। साथ ही पशु पलको को अनेक प्रकार की दवा भी उपलब्ध कराएं।