एक साथ पढ़े लोगो द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मित्रता दिवस आनन्द के साथ मनाया गया….कौही में हुआ आयोजन

पाटन।गोल्डन 50 ग्रुप पाटन द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मित्रता दिवस कौही मे मनाया गया। पाटन नगर के पले बढे एवम एक साथ पढ़े लोगो द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मित्रता दिवस आनन्द के साथ मनाया गया। जानकारी देते डा. दिनेश नामदेव ने बताया की दो दिवसीय आयोजन मे हाउजी, बाल आउट, गेम कराया गया। बाल आउट मे प्रथम नरेंद्र ठाकुर, द्वितीव मोचन शर्मा तृतीय सुनील सोनी थे। गेम प्रभारी रूपनारायन शर्मा, दिनेश नामदेव, एवम राजेश शर्मा थे।

हाउजी मे प्रथम लाल चंद देवांगन, द्वितीय सालिक ठाकुर, तृतीय, मोचन शर्मा,चतुर्थ सुनील सोनी रहे। हाउजी प्रभारी जितेंद्र शर्मा, प्रकाश वर्मा,थे। साथ ही सहपाठियों के मध्य गिफ्ट का आदान प्रदान भी किया गया। भोजन व्यवस्था सुनील भाले, धर्मेंद्र ने किया था।

आवास व्यवस्था रमन टिकरिहा ने किया ।कार्यक्रम संयोजक डा.दिनेश नामदेव,सुनील भाले, रमन टिकरिहा थे। कौही के सौम्य वातावरण मे मित्रो द्वारा प्राचीन शिव मंदीर मे पूजा अर्चना के साथ भजन की प्रस्तुति दी गई । एवम खारुन नदी मे स्नान कर बचपन के यादों को साझा किया गया। इस अवसर पर दुर्ग, रायपुर, रजनंदगांव, भिलाई,एवम आसपास के मित्र उपस्थित थे।