सोशल मीडिया में हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर युवती से कई बार युवती से किया दुष्कर्म, अब शादी से मना किया तो युवती सीधे थाना पहुंची, आरोपी युवक गिरफ्तार

रिपोर्टर- चंद्रभान यादव

जशपुर। युवती के साथ प्रेम संबंध बनाकर शादी से इनकार करने के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का जुर्म दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां दुलदुला थाना क्षेत्र की युवती से सोशल मीडिया में दाेस्तीकर प्रेम संबंध बनाया। युवती के अनुसार उसके बाद चराईडांड़ निवासी पवन सिंह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता और आरोपी के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती होने के बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ संबंध स्थापित करना शुरू कर दिया।