विधानसभा चुनाव को भले ही 11 माह शेष हो, लेकिन जगदलपुर भाजपा में नेताओं और उनके समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला तेज हो गया है। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व भाजपा विधायक संतोष बाफना ने पहले दिवाली मिलन जैसा बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके पूरे शहर सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओं, पक्ष-विपक्षी नेताओं, अधिकारियो-कर्मचारियों, विभिन्न संघ-संगठन, सभी समाजो के गणमान्य प्रतिनिधियों समेत 15 हजार से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित करके राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज करने का काम किया, तो इस बार फिर से बाफना के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम को सियासी गलियारों में उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व प्रशंसकों का सुबह से लेकर देर रात तक बाफना आवास में बधाईयों के लिए तांता लगना कहीं न कहीं सियासी ताकत दिखाने और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुत कुछ सियासी संदेश देना जैसा प्रतीत हुआ। हालांकि, बाफना इसे शक्ति प्रदर्शन के बजाए समर्थकों का प्यार बता रहे हैं।

पूर्व विधायक बाफना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने सुबह से लेकर देर रात तक हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, प्रशंसक, विभिन्न संघ-संगठन व समाजो के प्रतिनिधि एवं विपक्षी नेताओं ने भी विचारधारा को परे रखकर बाफना आवास के बाहर चल रहे कार्यक्रम में अपने साथ अन्य कार्यकर्ताओं की फौज लेकर यहॉ पहुॅचे। किसी ने गुलदस्ता तो किसी ने साफा पहनाकर बाफना को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि, बाफना समर्थकों ने पहले ही जन्मदिन की तैयारी कर ली थी, जिसमें रक्तदान शिविर, अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, स्कूली बच्चों में सामग्री वितरण, आश्रम में भोजन कराने से लेकर ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जाना जो पहले से ही तय था। लेकिन बाफना ने इन कार्यक्रमों को पूरी तरह से गैर राजनीतिक करार देते हुए मानवता की सेवा के लिए बताया है। लेकिन जानकार मानते है कि, अगले साल प्रदेश में चुनाव हैं, लिहाजा बाफना का जन्मदिन उनके समर्थकों के लिए शक्ति प्रदर्शन का जरिया बन गया और कुछ जानकारों का तो कहना है कि, समर्थक इस बार अपने प्रिय नेता बाफना के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। खैर, बाफना और उनके समर्थक इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते।