रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। तपकरा पंचायत में सरपंच ने पूर्व सरपंच पर 75 लाख रुपए आहरण कर सरकारी राशि की अनियमितता और गबन करने का आरोप लगाया है। पूर्व सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत के बाद अब तक संबंधित अधिकारियों ने काेई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण और वर्तमान सरपंच खासे नाराज हैं। विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत-तपकरा के वर्तमान सरपंच सविता जायसवाल ने पूर्व सरपंच की लिखित शिकायत की गई कि गई है। अपनी शिकायत में उन्होंने पूर्व सरपंच मीना नायक और सचिव जगन्नाथ जायसवाल के मिली भगत से पंचायत के खाते से 75 लाख रुपए की राशि आहरण कर गबन कर आरोप लगाया है।

मामले पर उन्होंने कलेक्टर, सहित जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान सरपंच सविता जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों के लिए 75 लाख रुपए की राशि अनियमित रूप से आहरण कर गबन कर लिया गया है। पूर्व सरपंच और सचिव ने रोजगार गारंटी के तहत उतियाल नदी में तटबंध निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 19.9 लाख रुपए की गई। वहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, इसके बावजूद 3 लाख 48 हजार आहरण कर लिया।
इसी तरह सीसी रोड निर्माण मेन रोड से ढुकुटोला पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण स्वीकृत 5.20 लाख आहरित 2.40 लाख निर्माण कार्य नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत भवन से स्वास्थ्य केंद्र तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख में से आहरित 1.80 लाख रुपए निर्माण कार्य नहीं हुआ है पंचायत व अस्पताल परिसर के पास सीसी रोड निर्माण और सौंदर्यीकरण करण के लिए राशि स्वीकृत के बिना अधिकारियों व कर्मचारियों के मिली भगत से आहरण 2.80 लाख किया गया।
पहले भी इस पंचायत में ग्रामीण ने लगाया था आरोप
जानकारी अनुसार यहां स्थानीय ग्रामीण एवं पंचों के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी कि पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा 75 लाख रुपए का गबन कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया था, जिसके बाद जाँच तो की गई आज तक जाँच रिपोर्ट भी नहीं आयी ना ही किसी दोषी पर कार्यवाही की गई।वही पूर्व सरपंच मीना नायक का कहना है कि वर्तमान सरपंच की राजनीतिक रंजिश की वजह से उन पर ऐसे आरोप लगाती रहती है। जबकि हकीकत में यह भष्टाचार का मामला नहीं है