पाटन कालेज के बीए के छात्र गजेंद्र कुमार ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे


हेमचन्द यादव विश्विद्यालय दुर्ग की टीम से खेलेंगे
पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के बीए प्रथम वर्ष के गजेंद्र कुमार साहू का चयन महाराज श्रीराम चंद्रभंजदेव विश्विद्यालय उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए हुआ। गजेंद्र का चयन शासकीय जे एम पी महाविद्यालय तखतपुर जिला बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर हुआ। चयनित गजेंद्र हेमचन्द यादव विश्विद्यालय कबड्डी टीम की ओर खेलेंगे। ईस्ट जोन प्रतियोगिता पूर्व शासकीय खूबचन्द बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में हेमन्त बघेल के प्रशिक्षण में कोचिंग केम्प आयोजित है। गजेंद्र के चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, क्रीड़ा प्रभारी जितेंद्र कुमार मण्डावी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, महाविद्यालय जनभागीदारी व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, दुर्ग विश्विद्यालय के क्रीड़ा संचालक डॉ दिनेश कुमार नामदेव, जनभागीदारी सदस्य सुनील सोनी, आदित्य तिवारी, नीरज सोनी, सेजेस पाटन के पीटीआई हेमन्त बघेल सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।