जुआ , सट्टा , अवैध गांजा के खिलाफ कार्रवाई, खुले में शराब पीने वाले पकड़े गए, अवैध आहता में शराब पीने पिलाने वालो पर नही है अंडा पुलिस की नजर, बढ़ता जा रहा है अंडा पुलिस के प्रति आक्रोश


अंडा। थाना अण्डा क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है। पुलिस का यह कार्य की प्रशंशा लोग कर रहे है लेकिन आम जगह पर शराब पीने वाले दो चार लोगो पर भी कार्रवाई कर रही है। जबकि शराब दुकान के आसपास ही कई आहता अवैध रूप से संचालित हो रही है। इस पर भी कार्रवाई की मांग किया जा रहा है। अंडा पुलिस अवैध आहता सेंटर चलाने वालो पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस कारण अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.01. 2023 को दौरान अभियान के प्राप्त मुखबीर के सूचना घटना स्थल ग्राम जंजगिरी गौठान के पास तथा ग्राम निकुंम सार्वजनिक मंच के पास आम जगह पर आरोपीगणों द्वारा लोगों को रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी पर्ची लिखते हुये रेड एवं वैधानिक कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार आम जगह रोड़ में सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया है। आरोपियों का जुर्म जमानतीय होने से प्रकरण में आरोपियों को गिरफतार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना अण्डा पुलिस स्टाफ की भूमिका एवं योगदान सराहनीय रहा है।